...

Sports Varta

Venktesh Prasad Shared A Video Of Dhoni’s Bike Collection: बाइक्‍स कलेक्शन देख कर बोले- ‘यह शोरूम हो सकता है’

वेंकटेश प्रसाद ने रांची में एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन का दौरा किया
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने अपने रांची फार्महाउस में एमएस धोनी के विशाल बाइक संग्रह का दौरा किया। प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल से पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के विशाल गैरेज का एक वीडियो साझा किया, जो कि बाइक और विंटेज कारों से भरा हुआ है। लगभग दो मिनट लंबे वीडियो में, प्रसाद को भारत के पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी के साथ देखा गया, जिसमें उनके साथ एमएस धोनी और पत्नी साक्षी धोनी भी मौजूद थे, वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “मैंने इस से ज्यादा जूनून किसी व्यक्ति में कभी नहीं देखा, जो कि एम एस धोनी के अंदर है अपने बाइक कलेक्शन को ले कर, क्या अद्भुत कलेक्शन है और क्या शख्सियत हैं एमएस धोनी, एक से एक महान उपलब्धियां और उससे भी अधिक अविश्वसनीय व्यक्ति। यह उनके रांची स्थित घर में बाइक और कारों के कलेक्शन  की एक झलक है। मैं इस व्यक्ति और इसके  जुनून से प्रभावित हूं। 
वीडियो की शुरुआत में साक्षी धोनी, वेंकटेश प्रसाद से पूछती हैं, आपको पहली बार रांची आकर कैसा लग रहा है ? प्रसाद ने उत्तर दिया, "अमेजिंग " लेकिन ये पहली बार नहीं मै चौथी बार रांची आया हूं, ये जगह (एमएस धोनी का बाइक संग्रह) अद्भुत है, साथ में खड़े सुनील जोशी भी एमएस धोनी के बाइक कलेक्शन को देख कर अचंभित  थे, उन्होंने कहा, मेरा भी रांची में ये पहला टूर नहीं है लेकिन यहाँ एमएस के साथ पहली बार इस जगह आया हूं और सच में मैं इस जगह को मैं शब्दों में बयाँ नहीं कर सकता। बातचीत के दौरान वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि एक बार देखने पर ये कोई बाइक शोरूम लगता है और उन्होंने कहा, जब तक आपके अंदर ऐसा जूनून या पागलपन ना हो तब तक आपके पास ऐसा बाइक कलेक्शन नहीं हो सकता। इस बात पर साक्षी बोलती हैं, ''मैं इसे पागलपन कहूंगी।'' इसके बाद साक्षी ने कैमरा एमएस धोनी की तरफ घुमाया और पूछा, “क्यों माही क्यों ? इसकी क्या जरूरत थी ? ”इस पर धोनी ने कहा, 'क्योंकि आपने सब कुछ ले लिया और मुझे अपना कुछ लेना था। यही एकमात्र चीज़ है जिसकी आपने अनुमति दी है।”
वीडियो के अंत में एमएस धोनी के दोस्त ने एमएस धोनी की पहली बाइक के बारे में एक कहानी सुनाई, कि जब उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाता था और फिर वे घर पर किसी को बुलाते थे, जो कार में उस बाइक के लिए पेट्रोल लाता था।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.