...

Sports Varta

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बनी असमंजस की स्थिति: एक दिन पहले हो सकता है मैच

बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एकदिवसीय विश्व कप मैच का एक दिन पहले आयोजन करने पर विचार कर रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच 15 अक्टूबर अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होना तय किया गया था, लेकिन अब इसी दिन नवरात्री स्थापना के पर्व को देखते हुए भारत की सुरक्षा एजंसियों इस मैच को एक दिन पहले 14 अक्टूबर को ही आयोजित करने पर विचार करने को कहा है, अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस मैच को 14 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही आयोजित किया जा सकता है।

moments 1 1690340959
तय शेड्यूल के अनुसार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुलाई स्टेट एसोसिएशन की बैठक

मामले की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने गुरुवार को ही विश्व कप वेन्यू के स्टेट एसोसिएशन की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। जिसमें इस मैच को होस्ट करने वाले स्टेट एसोसिएशन के सभी अधिकारियों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि BCCI स्टेट एसोसिएशन के सामने सुरक्षा का मुद्दा रखेगा। इसी बैठक में मैच की नई तारीख या जगह बदलने का ऐलान भी किया जा सकता है, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपनी पहचान ना बताने की शर्त पे इस बात का खुलासा किया कि हम इसके लिए दुसरे ऑप्शन (मैच की जगह ) पर भी विचार कर रहे हैं और बहुत जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा, इसके पीछे सुरक्षा एजेंसियों ने तथ्य ये दिया कि भारत और पाकिस्तान के मैच को देखने के लिए लोग अधिक उत्सुक रहते हैं जिसकी वजह से बाकि शहरों से भी लोग इस दिन अहमदाबाद के लिए ट्रेवल करेंगे और इसी दिन नवरात्री स्थापना के पर्व के चलते अहमदाबाद में बहुत भीड़ होगी।

इंग्लैंड-अफ़ग़ानिस्तान मैच की तारीख में हो सकता है बदलाव

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख को अगर शिफ्ट करके 14 अक्टूबर को किया जाता है तो इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच के शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है, फिलहाल तय शेड्यूल के हिसाब से ये मैच 14 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाना है, जिसका टाइमिंग बदल कर 15 तारीख को किया जा सकता है, क्योंकि दोनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होने हैं इसलिए इसलिए इन दोनों मैचों की तारीख को आपस में बदला जा सकता है, इन मैचों के शेड्यूल के अलावा टूर्नामेंट के बाकि मैच तय कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगे।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.