...

Sports Varta

Rishabh Pant Recovery: जल्द हो रही है पंत की वापसी, फिटनेस दिखाकर किया ऐलान

Rishabh pant Recovery

Rishabh Pant Recovery: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की वापसी का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब पंत ने अपनी एक इन्स्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है जिसमें उन्होंने साइकिलिंग करते हुए का एक वीडियो जारी किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंत अब तेजी से रिकवर हो रहे हैं। इससे पहले पंत का नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सामने आया था।

Rishabh Pant Recovery: पंत हो रहे हैं तेज़ी से फिट

कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद से ऋषभ पंत साल 2022 दिसम्बर से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। एक्सीडेंट के तुरंत बाद में पंत को घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। अब तब से वो रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। पंत ने साइकिल चलाते हुए जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें उन्होंने नीली टी-शर्ट और काले रंग की शॉर्ट्स पहनी हुई है। कार एक्सीडेंट के बाद जब पंत की सर्जरी हुई तो उस वक्त वह चल भी नहीं पा रहे थे। इसके बाद वह बैसाखी के सहारे चलने लगे। अब उनकी रिकवरी में काफी तेजी आ गई है। जिस तेजी से पंत फिट हो रहे हैं उससे उम्मीद की जा सकती है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने ऋषभ पंत की पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पंत की रिकवरी को देख कर ख़ुशी हो रही है और ये विडियो उनके चेहरे पर मुस्कान ला रहा है।

Recovery of Rishabh Pant health
डेविड वार्नर के कमेंट का स्क्रीनशॉट

साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में कर सकते हैं कमबैक

टीम इंडिया को साल 2024 की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पंत इस सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। एशिया कप की घोषणा के समय जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से पंत की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि पंत अभी टीम में चयन के लिए फिट नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें : https://sportsvarta.com/world-athletics-championships-2023/

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.