...

Sports Varta

Yashasvi Jaiswal – डेब्यू शतक माता-पिता को समर्पित

Dominica, IND vs WI, First Test, Day 2nd

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया, उत्तर प्रदेश के भदोही में 28 दिसंबर 2001 को जन्मे क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल का भारतीय टीम में चयन उनके घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन और IPL 2023 में शानदार बल्लेबाजी के चलते किया गया, किसको पता था की एक समय में अपनी ज़िन्दगी की जद्दोजहद के चलते पानी पूरी बेचने वाला लड़का एक दिन पूरे क्रिकेट जगत में अपने आगाज़ से सनसनी मचा देगा। अपनी शानदार तकनीक ओर टेम्परामेंट की बदौलत यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट क्रिकेट डेब्यू मैच के दुसरे दिन बेहतरीन शतक जड़ दिया है, फ़िलहाल जायसवाल दुसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 350 गेंदों का सामना करते हुए 143* रनों की पारी खेल चुके हैं।

डेब्यू शतक माता-पिता को समर्पित

यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में खेली शतकीय पारी को अपने माता-पिता को समर्पित किया ओर कहा कि ये ‘काफी इमोशनल मोमेंट था मेरे लिए, मैं इसे अपने माता-पिता को डेडिकेट करना चाहूंगा ओर हर उस शख्स को धन्यवाद बोलता हूँ जिन्होंने इस पूरी जर्नी के दौरान मेरा साथ दिया, जायसवाल ने कहा की फ़िलहाल वो डबल सेंचुरी का नहीं सोच रहे, उनका फोकस फ़िलहाल टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने का है, यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल कावड़ यात्रा करने निकल गए हैं, उन्होंने कहा, ‘भोलेबाबा से यही चाहूँगा कि मेरा बेटा दोहरा शतक मारे और उसकी (यशस्वी) मेहनत सफल हो।’

विदेश में डेब्यू पर शतक लगाने वाले यशस्वी पहले भारतीय

यशस्वी की बात करें तो वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के तीसरे ओपनर हैं। शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और पृथ्वी शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में ऐसा किया था। यशस्वी विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए पहले ही टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं। इतना ही नहीं वह वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा ने 2013 में कोलकाता में 177 रन बनाए थे। वहीं, पृथ्वी शॉ ने राजकोट में 2013 में 134 रन बनाए थे।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर कुल 454 गेंदों का सामना किया। उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने के मामले में शिखर धवन और मुरली विजय जोड़ी को पीछे छोड़ा। दोनों ने मिल कर साल 2015 में फातुल्लाह में बांग्लादेश के खिलाफ 407 गेंदे खेलीं थी, वहीं वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 461 गेंदों का सामना किया था। इस मामले में रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल की जोड़ी शीर्ष पर है। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए विशाखापट्टनम में साल 2019 में 492 गेंदों का सामना किया था।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.