...

Sports Varta

“The Ashes is Alive” लीड्स में दिखा बैज़बॉल का दबदबा

Headingley Test, ENG vs AUS Match Report

एशेज सीरीज़ के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 26 रन की बढ़त हासिल करने के बाद, दूसरी पारी में सिर्फ 224 रन ही बना सका. अब इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए महज़ 251 रनों का लक्ष्य था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जो कि अपने फाइटिंग स्पिरिट के लिए जानी जाती है, उन्होंने इस आसान से दिखने वाले लक्ष्य को हासिल करने में अंग्रेज़ी बल्लेबाज़ों के पसीने छुड़वा दिए, कंगारू गेंदबाजों की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और मिचेल मार्श को 1-1 कामयाबी मिली. एक वक़्त तो ऐसा भी लग रहा था की शायद ऑस्ट्रेलिया इस मैच को आसानी से जीत जाएगी, लेकिन अब तक खेली गयी सीरीज़ में आसानी से अपनी विकेट फेंक देने वाले बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक इस बार क्रीज़ पर डटे रहे ओर इंग्लिश टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर जैसे-तैसे 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के हीरो रहे हैरी ब्रूक ने 93 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े।

photo 2023 07 09 23 28 21
तीसरे एशेज टेस्ट में इंगलैंड को जीत दिलवाने के साथ ही हैरी ब्रुक ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, उन्होने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 1000 रन सिर्फ 1058 गेंद खेलकर बना लिए हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के कोलिन डी ग्रांडहोम के नाम था।

मैच का सारांश

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दोनों मैचों में इंग्लैंड को हराया था तो वहीं, अब तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने कंगारूओं को शिकस्त दी. इस तरह 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज अब 2-1 पर पहुंच गई है. बहरहाल, लीड्स टेस्ट की बात करें तो 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक ठाक रही, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. जैक क्राउली ने 55 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली, जबकि बेन डकेट ने 41 गेंदों पर 23 रन ही बना पाए. हालांकि, इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए मोईन अली, जो रूट, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने निराश किया. जो रुट एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियन पेसर पैट कमिंस का शिकार बने, कमिंस अब तक जो रुट को 11 बार आउट कर चुके हैं. पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले बेन स्टोक्स दूसरी इनिंग्स में 15 गेंदों में 13 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। उनके बाद हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स ने मिलकर 75 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। क्रिस वोक्स ने 32 रनों की महत्वपुर्ण पारी खेली।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.