...

Sports Varta

SAFF चैंपियनशिप के पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया , भारतीय कोच से भिड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी

फुटबॉल की दुनिया से एक खबर है कि इस समय साउथ एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट साउथ एशिया फुटबॉल फेडरेशन यानि की SAFF चैंपियनशिप खेला जा रहा है । इसका पहला मैच भारत ओर पाकिस्तान के बीच खेला गया । बेंगलुरु में हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हरा दिया है । इसमें भारतीय फुटबॉल जगत के सितारे कप्तान सुनील छेत्री ने गोल्स की हैट्रिक लगाई । भारतीय टीम पूरे मैच में पाकिस्तानी टीम पर हावी रही, पाकिस्तानी टीम के भरसक प्रयासों के बाद भी वो किसी भी शॉट को गोल में तब्दील नहीं कर सकी वहीं दूसरी और भारतीय टीम ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान की टीम पर बार बार अटैक किया ओर भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे मैच के दौरान तकरीबन 23 मौके बनाए जिनमे से 4 बार उन्हें गोल में तब्दील करने में सफलता हासिल की । हालाँकि मैच के दौरान एक मौके पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ओर भारतीय टीम के कोच इगोर स्टिमाक बीच एक झगड़ा देखने को मिला लेकिन इसके बावजूद पूरे मैच में भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह से शिकस्त दी ।

अंकतालिका में भारत टॉप पर

ग्रुप A की बात करें तो भारत इसमें 3 अंक के साथ अंकतालिका में नंबर 1 के पायदान पर पहुँच गया है, वहीँ अपना पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है। भारत का अगला मैच 24 जून को नेपाल से होगा ।

SAFF चैंपियनशिप में भारतीय टीम सबसे सफल

SAFF चैंपियनशिप साल 1993 से खेली जा रही है । अब तक खेले गए 13 सीजन में भारत 8 बार इस चैंपियनशिप को जीत चुका है। 2023 में खेला जा रहा सीजन इसी कड़ी का 14वां सीजन है । उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर हम कह सकते हैं कि भारत इस टूर्नामेंट की सबसे कामयाब टीम है । इस साल SAFF चैंपियनशिप में कुल आठ देशों की टीमों ने भाग लिया है । जिसमें मुख्यतः भारत, लेबनान, कुवैत, नेपाल, भूटान, मालदीव, बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं। लेबनान और कुवैत WAFF ( WEST ASIAN FOOTBALL FEDERATION ) की सदस्य टीमें हैं, लेकिन इस साल इन दोनों टीमों ने SAFF चैंपियनशिप में मेहमान के तौर पर हिस्सा लिया है ।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.