...

Sports Varta

“India vs West Indies Test Series 2023” आख़िरी बार 2019 में थी आमने-सामने

Dominica, IND vs WI, First Test, 12-July-2023

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल (12 जुलाई ) से डोमिनिका में टेस्ट सीरीज़ शुरू होगी। ये दोनों टीमों के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 की पहली सीरीज़ होगी। भारत और वेस्टइंडीज़ लम्बे अन्तराल के बाद टेस्ट सीरीज में एक दुसरे के आमने सामने होंगे। आखिरी बार ये दोनों टीमें 2019 की टेस्ट सीरीज में आमने सामने थीं तब 2019 में दोनों टीमों की ये पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज़ थी, उसमें भारत ने वेस्टइंडीज़ को 2-0 से हरा दिया था. रोहित शर्मा की अगुवाई में कल भारतीय टीम फिर से 2019 के परिणामों को दोहराने के लिए उत्सुक होगी।

Head-To-Head मुकाबलों के आंकड़े व रिकॉर्ड

बहरहाल वेस्टइंडीज़ टीम अभी एक बुरे दौर से गुज़र रही है, हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 में वेस्टइंडीज बुरी तरह से हार कर आ रही है, जिससे मेहमान टीम का मनोबल भी टूटा हुआ होगा, लेकिन एक समय था जब विश्व क्रिकेट में इस टीम की बादशाहत थी। वेस्टइंडीज को उसके घर में हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता था। यही वजह है कि भारतीय टीम भी लम्बे समय तक कैरेबियाई धरती पर कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीती थी. भारतीय टीम पहली बार वेस्टइंडीज़ सरजमीं पर साल 1952-53 में खेली थी. इसके बाद से अब तक भारत, वेस्टइंडीज में कुल 12 टेस्ट सीरीज खेल चुका है लेकिन इसमें वेस्टइंडीज़ अब तक कुल 7 सीरीज़ जीता है जबकि भारत ने 5 टेस्ट सीरीज़ ही जीतीं हैं. ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ में अब तक खेले गए 51 टेस्ट मैचों में सिर्फ 9 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ ने 16 मैच अपने नाम किये हैं और 26 मैच ड्रॉ रहे हैं।

पिछले 20 सालों से भारतीय टीम एक भी सीरीज़ नहीं हारी

हालांकि पिछले 20 सालों में भारतीय टीम वेस्टइंडीज से एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारत आखिरी बार साल 2002 में वेस्टइंडीज से हारा था. साल 2002 के बाद भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच कुल 8 सीरीज़ खेली गयी हैं, जिनमें से 4 भारत में और 4 वेस्टइंडीज़ में खेली गयी हैं। इस दौरान खेली गयी सभी 8 सीरीज में भारतीय टीम विजयी रही है। इस तरह भारतीय टीम का पलड़ा फ़िलहाल भारी है।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.