...

Sports Varta

Carlos Alcaraz beats Novak Djokovic for first Wimbledon title, कहा जोकोविच मेरे आदर्श – कार्लोस अल्कारेज़

Alcaraz Won His First Wimbledon Title

एक शानदार विंबलडन फाइनल में स्पेन के 20 वर्षीय विश्व नंबर 1 अल्कारज़ ने 4 घंटे, 42 मिनट चले इस फाइनल मुकाबले में चार बार के पूर्व चैंपियन और 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच को 1-6, 7-6 (6), 6-1, 3-6, 6-4 से हराया, ये अल्कारेज का पहला विम्बलडन और दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल US ओपन जीता था। इस जीत के ही साथ अल्कारेज ने जोकोविच की 34वीं लगातार जीत के सिलसिले को खत्म कर दिया।

2022 में पहला ग्रैंड स्लैम जीतकर , विश्व नंबर-1 खिलाड़ी बने

साल 2022 अल्कारेज के लिए बहुत स्पेशल रहा, पिछले साल अल्कारेज़ ने मिआमी, मैड्रिड, रियो और कोंडे गोडो ओपन मिलाकर 4 ATP खिताब जीते। इसी साल US ओपन फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-5 कास्पर रुड को 4-6, 6-2, 7-6, 6-3 के अंतर से हराया और अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता। साल 2022 का अंत अल्कारेज़ ने विश्व रैंकिंग में नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी बन कर किया ओर उन्होंने साल 2023 में भी इसी फॉर्म को जारी रखते हुए अब विम्बलडन फाइनल भी जीत लिया है।

photo 2023 07 17 16 05 53

इस तरह चला फाइनल मुकाबला

पहला सेट जोकोविच के नाम रहा  – नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले का पहला सेट 6-1 से आसानी से जीता। इस दौरान जोकोविच ने शानदार प्रदर्शन किया ओर लगा की जोकोविच इस मुकाबले को आसानी से जीत लेंगे।

दूसरे सेट में टक्कर बराबर की रही लेकिन सेट अल्कारेज़ ने जीता -दूसरे सेट में अल्कारेज और जोकोविच दोनों ने शानदार खेल दिखाया, एक मौके पर स्कोर 6-6 से बराबर हो गया था, लेकिन अल्कारेज़ ने टाईब्रेकर 8-6 से जीतकर सेट जीतकर 7-6 के स्कोर पर अपने नाम किया।

तीसरे सेट में अल्कारेज़ ने डोमिनेट किया – तीसरे सेट में टॉप सीड स्पैनिश खिलाड़ी ने ज़बरदस्त खेल दिखाया और सेट में 6-1 से एकतरफा जीत हासिल की।

चौथे सेट में जोकोविच की वापसी  -चौथे सेट में जोकोविच ने शानदार वापसी करते हुए सेट में दो ब्रेक पॉइंटस बचाए ओर सेट को 6-3 से अपने नाम करके मैच 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

पांचवें सेट में अल्कारेज़ ने फिर दिखाया दम – पांचवें सेट में अल्कारेज ने अर्ली ब्रेक हासिल करके मोमेंटम को अपनी ओर किया ओर इसे बरकरार रखते हुए सेट 6-4 से जीत लिया।

photo 2023 07 17 15 32 11
photo 2023 07 17 14 38 18

अल्कारेज को मिलेंगे 24.49 करोड़ रुपए

विम्बलडन में इस बार पिछले साल की तुलना में लगभग 11% ज्यादा प्राइज़ मनी मिलेगी। जेंटलमैन्स सिंगल चैंपियन अल्कारेज़ और महिला वर्ग की चैंपियन वोंद्रोसोवा को लगभग 24.49 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि रनर-अप जोकोविच को 12.25 करोड़ रुपए मिलेंगे । विंबलडन 2023 में 465 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे। पिछले साल मेंस और विमेंस चैंपियन को करीब 20.85 करोड़ रुपए मिले थे।

photo 2023 07 17 14 58 58

जोकोविच मेरे आदर्श – अल्कारेज़

विम्बलडन 2023 विजेता कार्लोस अल्कारेज़ ने कहा, जब मै छोटा बच्चा था तब आप बहुत से टूर्नामेंट जीत चुके थे, मैंने हमेशा आपके खेल को देख कर टेनिस की प्रैक्टिस की, मेरा हमेशा से एक सपना था की मैं भी आपकी तरह खेलूं और एक दिन विंबलडन का ख़िताब अपने नाम करूँ, आज मेरा ये सपना सच हुआ ओर मुझे खुद पे गर्व है, आप हमेशा से मेरे आदर्श हैं और रहेंगे, मुझे अब इस घास वाले कोर्ट से प्यार हो गया है।

अल्कारेज़ जीत डिज़र्व करते हैं – जोकोविच

जोकोविच ने मैच के बाद कहा कि, अल्कारेज़ इस जीत को डिज़र्व करते हैं, उन्होंने ज़बरदस्त खेल दिखाया, मुझे लगता था कि अल्कारेज़ क्ले कोर्ट और हार्ड कोर्ट के अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन जिस तरह का खेल इन्होने घास पर दिखाया है वो अविश्वसनीय है, वो पूरे मैच में शानदार खेले ओर मैं उनको इस जीत के लिए भी शुभकामनायें देता हूं ओर साथ जोकोविच ने कहा कि, मैंने इस कोर्ट पर कई मुकाबले जीते है। इस कोर्ट पर हारना मेरे लिए लिए इमोशनल रहा।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.