...

Sports Varta

Ashwin’s 700+ International Wickets: ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़

Dominica, IND vs WI, First Test, Day 1st

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन भारतीय ऑफ स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन के नाम रहा। अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट लिए ओर इसी के साथ उनके नाम 702 इंटरनेशनल विकेट हो गए। क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में अश्विन 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (699 विकेट) को पीछे छोड़ा ओर साथ ही साथ 700+ विकेट लेने वाले तीसरे ही भारतीय गेंदबाज भी बने, उनसे पहले अनिल कुंबले (956 विकेट) और हरभजन सिंह (711 विकेट) ही ऐसा कर सके हैं। डोमिनिका टेस्ट के पहले दिन अश्विन के नाम और भी कई रिकार्ड्स जुड़े जिनको हम विस्तार से आगे की स्टोरी में जानेंगे

33वीं बार इनिंग्स में 5 विकेट लिए

अश्विन टेस्ट क्रिकेट की एक पारी 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पहुंच गए हैं। उन्होंने 93 टेस्ट मैच की 33 पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट लेकर इंग्लैंड जेम्स एंडरसन (32) को पीछे छोड़ दिया है, एक पारी में सबसे ज़्यादा 5+ विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने ये कारनामा 67 बार किया है।

photo 2023 07 14 01 50 49

पिता-पुत्र का विकेट लेने वाले पहले भारतीय

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में पिता-पुत्र का विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज़ तेजनारायण चंद्रपॉल को बोल्ड किया। अश्विन ने साल 2011 में तेजनारायण के पिता व पूर्व वेस्टइंडीज़ बल्लेबाज़ शिवनारायण चंद्रपॉल को LBW आउट किया था।

अश्विन के वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 65 विकेट, बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा

रविचंद्रन अश्विन द्वारा पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉप विकेट टेकर लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में अश्विन चौथे नंबर पर आ गए। उन्होंने पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को तोड़कर, भगवत चंद्रशेखर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, उन्होंने 65 वेस्ट इंडियन विकेट लिए हैं। अश्विन भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले 12 मैचों में 65 विकेट ले चुके हैं, जबकि बेदी के नाम 18 मैचों में 62 विकेट हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर कपिल देव हैं, उन्होंने 25 टेस्ट में 89 बार कैरेबियाई बल्लेबाजों को आउट किया है।

photo 2023 07 13 19 34 07

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.