...

Sports Varta

बांग्लादेश ने दर्ज़ की इक्सकीसवीं सदी की सबसे बड़ी जीत , अफ़ग़ानिस्तान को 546 रन से हराया I

आज का दिन बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा दिन है जी हाँ शेरे बांग्ला स्टेडियम में बंगलादेशी टाईगर्स ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम को बुरी तरह से पीटते हुए 546 रन की एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग जीत दर्ज़ की है जो कि विश्व टेस्ट क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है और इक्कीसवीं सदी की रनों के लिहाज़ से दर्ज़ की गयी सबसे बड़ी जीत है I इससे पहले इंग्लैंड ने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रन के बड़े मार्जिन से हराया था , जिसका बदला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को साल 1934 में दा ओवेल के मैदान पर 562 रन की बड़ी जीत दर्ज़ की थी I

नजमुल हसन शांतो इस जीत के हीरो रहे , उन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया और ऐसा करने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बने I उनका साथ देते हुए मोमिनुल हक ने भी दूसरी पारी में नाबाद 121 रन की शानदार पारी खेली और दो साल से चले आ रहे उनके टेस्ट क्रिकेट में शतक के इंतज़ार को खत्म किया और अफ़ग़ानिस्तान के सामने 662 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा I

जवाब में उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 115 रन ही बना सकी , बांग्लादेश के पेस अटैक ने पूरे मैच में डोमिनेट किया और बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद ने अपने करियर का बेस्ट देते हुए 37 रन दे कर 4 विकेट हासिल किये I मैच के हीरो रहे नजमुल हसन शांतो को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया I

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.