...

Sports Varta

पोंटिंग और डेविड वार्नर की बराबरी नहीं कर पाए स्मिथ, अपने 100वें टेस्ट में हुए फेल

हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करे क्योंकि इसे खेल का शिखर माना जाता है। हालाँकि, सभी आकांक्षाएँ उस तरह से पूरी नहीं होती जैसी हम चाहते हैं। लेकिन ऐसे खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्होंने न केवल अपने सपनों को जिया है बल्कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 100 से अधिक मैच भी खेले हैं। 100वां टेस्ट मैच एक क्रिकेटर के दिल में एक विशेष स्थान रखता है क्योंकि यह खिलाड़ी द्वारा की गई कड़ी मेहनत का प्रतीक है। हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने ये मुकाम हासिल किया, वो दुनिया के 75वें क्रिकेटर बने जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की हालाँकि वो अपनी इस ख़ास उपलब्धि को और अधिक खास बनाने में सफल नहीं हो पाए, भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं जो कि एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड है जो कि किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना फ़िलहाल नामुमकिन नज़र आता है, आइये हम एक नज़र डालते हैं उन क्रिकेटर्स की लिस्ट पर जिन्होंने ना केवल 100 टेस्ट मैच खेलने का मुकाम हासिल किया बल्कि उन्होंने उस मौके को बखुबी जिया और अपने 100वें टेस्ट मैच को और भी ख़ास बनाया

कॉलिन काउड्रे

यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज थे, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान काउड्रे ने एशेज 1968 के तीसरे टेस्ट में 247 गेंदों पे 104 रन बनाए। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 409 बनाये, इस टेस्ट मैच का नतीजा ड्रा रहा

photo 2023 07 08 22 49 03

जावेद मियांदाद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने लाहौर में भारत के खिलाफ 145 रन बनाकर इस लिस्ट में शामिल होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। मैच ड्रा पर समाप्त हुआ क्योंकि पाकिस्तान ने भारत के 509 के जवाब में 699/5 रन बनाए। संजय मांजरेकर को नाबाद 218 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मियांदाद ने अपने करियर में 23 टेस्ट शतक बनाए।

गोर्डन ग्रीनिज

वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज ग्रीनिज अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 209 गेंदों में 149 रन बनाए, उनके शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने 446 बनाए। उन्होंने यह टेस्ट एक पारी और 32 रन से जीता

एलेक स्टीवर्ट

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। स्टीवर्ट ने 3 अगस्त 2000 को ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 105 रन बनाए। एलेक स्टीवर्ट ने ये रन 153 गेंदों पर बनाए जिसमें 13 चौके शामिल थे

इंजमाम-उल-हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं और ये मुकाम हासिल करने वाले अपने देश के दूसरे बल्लेबाज हैं। इंजमाम ने अपनी 100वीं पारी में शतक बनाया, जो कि साल 2005 बेंगलुरु में भारत के खिलाफ आया था। इस मैच में इंजमाम ने 264 गेंदों पर 184 रन की शानदार पारी खेली थी, उनके अलावा युनुस खान ने इस मैच में 267 रन की पारी खेली थी जिसकी वजह से उन्हें मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया था

रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग अपने 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ थे, उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाया था और ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए। पोंटिंग ने जनवरी 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट में सिडनी में खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की। पोंटिंग ने पहली पारी में 120 रन बनाए और इसके बाद दूसरी पारी में नाबाद 143 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 287 रन के लक्ष्य तक सफलतापूर्वक पहुँचाया

ग्रीम स्मिथ

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने अपने 100 वें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 273 गेंदों में 131 रन बनाए थे। हालांकि यह मैच हाशिम अमला की 529 गेंदों में नाबाद 311 रनों की पारी के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है।

हाशिम आमला

हाशिम अमला, जो 100 टेस्ट खेलने वाले सातवें दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने, वो जोहान्सबर्ग में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक बनाकर एक अनोखे क्लब में शामिल हो गए। आमला टेस्ट इतिहास में अपना 100वां मैच खेलते हुए शतक बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बने।

जो रूट

जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर कई रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज़ किये, वो दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाया इसके अलावा रूट लगातार तीन बार 150 से अधिक का स्कोर बनाने वाले सातवें बल्लेबाज भी हैं।

डेविड वार्नर

पिछले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे मुकाबले के दूसरे दिन अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक लगाया। इस असाधारण प्रदर्शन के बाद, 37 वर्षीय डेविड वार्नर अपने 100वें टेस्ट में ये मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के 10वें बल्लेबाज़ बने

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.