...

Sports Varta

ज़का अशरफ ने एशिया कप 2023 का हाइब्रिड मॉडल ठुकराया , कहा ज़रूरत पड़ने पर उठाएंगे ज़रूरी कदम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन पद की दौड़ में सबसे आगे चलने वाले ज़का अशरफ आजकल सुर्ख़ियों में बने हुए हैं । उन्होंने 31 अगस्त 2023 से शुरू होने वाले एशिया कप को ले कर एक बड़ा ब्यान दिया है । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नज़म सेठी की अध्यक्षता में एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर करवाने की मंजूरी पहले दी जा चुकी है , लेकिन नए अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल ज़का अशरफ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में साफ़ किया कि उनको पहले से ही एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल में करवाया जाना पसंद नहीं है । उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा की उन्होंने इस ऑफर को पहले ही ठुकरा दिया था , क्योंकि एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार खुद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को दिया था , लेकिन अब उन्हें सिर्फ नेपाल और भूटान जैसे देशों की मेजबानी करनी पड़ रही है जो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ ज्यादती है और वो आने वाले समय में हर ज़रूरी कदम उठाएंगे । साथ ही उन्होंने साफ़ किया है ये अभी उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और उनके इस बयान को उनके निजी विचार के तौर पे माना जाये ।

हालाँकि एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल में होना अब तय है , जिसके तहत भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगी ।टूर्नामेंट में होने वाले कुल 13 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान में खेले जाने हैं , बाकि के 9 मैचों का आयोजन श्री लंका में होगा । टूर्नामेंट का आग़ाज़ 31 अगस्त से होना तय है । पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नज़म सेठी की अध्यक्ष्ता में पहले ही इस मॉडल पर सर्वसम्मति से मंजूरी दी जा चुकी है , गौरतलब है कि पूर्व अध्यक्ष जिनका कार्यकाल 21 जून को समाप्त होना था , उन्होंने उस से पहले 19 जून को ही अपने ट्विटर हैंडल से एलान कर दिया था की वो अब पीसीबी के साथ काम नहीं कर सकते हैं जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने अब ये जिम्मेदारी ज़का अशरफ को सौंपी है , ज़का अशरफ साल 2011 में भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं ।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.