...

Sports Varta

चलते मैच में “JustStopOil” मुहीम के प्रदर्शनकारी लॉर्ड्स में घुसे

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का अभी दूसरा ही ओवर था कि मैच में उपस्थित Just Stop Oil Group के कुछ प्रदर्शनकारियों ने बीच मैदान में उत्पात मचा दिया हंगामा होते देख इंग्लिश खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला, विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने तो एक प्रदर्शनकारी को गोद में ही उठा लिया और उसे मैदान के बाहर तक छोड़कर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ऑरेंज पाउडर के कारण बेयरस्टो की जर्सी भी खराब हो गई । जिसकी वज़ह से उनको कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा । हालांकि कुछ ही देर बाद मैच फिर से शुरू हो गया।

आखिर कौन हैं ये प्रदर्शनकारी और क्या है इनका मकसद

पिछले कुछ दिनों से पूरे इंग्लैंड में ये प्रदर्शनकारी ब्रिटिश सरकार की नई पेट्रोलियम नीतियों का विरोध कर रहे हैं। ये खुद को पर्यावरण के रक्षक बताते हैं और इनका मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी किए गए , ” तेल, गैस व कोयले के उत्पादन सम्बंधित ” लाइसेंस रद्द करवाना है, ताकि भविष्य में पर्यावरण को को होने वाले दुष्प्रभावों से बचाया जा सके, इस पूरे समूह का इतिहास कोई बहुत ज्यादा पुराना नहीं है, इनको पहली बार फेम तब मिलना शुरू हुआ, जब इन्होने इधर-उधर जा कर विरोध प्रदर्शन करने शुरू किए। जैसे फरवरी में हुए फुटबॉल मैच में घुस जाना, सिल्वरस्टोन में हुई फॉर्मूला–1 के रेस ट्रैक के बीचों-बीच खड़े हो जाना, अलग अलग म्यूजियम, लगज़री कार शोरूम्स में घुस जाना इत्यादि।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.