...

Sports Varta

क्रिकेटर्स द्वारा पान मसाला का विज्ञापन करना घटिया हरक़त : गौतम गंभीर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर आये दिन चर्चा में बने रहते हैं चाहे वो आईपीएल के दौरान विराट के साथ हुआ झगड़ा हो या फिर राजनीति का क्षेत्र हो , गौतम गंभीर अपनी बात आक्रामक शैली और बेबाक तरीके से बोलने में कभी नहीं चूकते ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जब एक टीवी इंटरव्यू में गंभीर ने कुछ पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों को आड़े हाथ लिया जब वे एक बहुचर्चित पान मसाला बनाने वाली कंपनी के विज्ञापन में दिखाई दिये उन्होंने सीधे सीधे लोगों से अपना रोल मॉडल ध्यान से बनाने की सलाह दे दी और कहा मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकता था की कोई क्रिकेटर कभी किसी गुटखा या पान मसाला बनाने वाली कंपनी में चंद रुपयों के लिए काम करेगा , भारत में लाखों करोड़ों बच्चे आपको अपना आदर्श मानते हैं और आप उनके लिए ये कैसा उदाहरण पेश कर रहे हैं हालाँकि ऐसा बोलते हुए गौतम गंभीर ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन गौरतलब है की आईपीएल 2023 के दौरान सुनील गावस्कर , वीरेंदर सहवाग , कपिल देव और क्रिस गेल एक पान मसाला बेचने वाली कंपनी के एक माउथ फ्रेशनर के विज्ञापन में दिखाई दिए थे

photo 2023 06 14 21 36 43

एक टीवी चैनल से बात करते हुए गंभीर ने बताया की वो सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं क्यूंकि सचिन तेंदुलकर ने 20-30 करोड़ रुपयों का ऐसा ही एक ऑफर ये बोलते हुए ठुकरा दिया था की उन्होंने अपने पिता से ये वादा किया है वो ऐसे किसी भी काम में सहभागी नहीं होंगे जो की समाज और देश के हित में नहीं है व जब उन्होंने डेल्ही कैपिटल्स की कप्तानी छोड़ी थी तो उन्हें भी ऐसी ही एक कंपनी द्वारा 3 करोड़ का ऑफर दिया गया था जो की उन्होंने इसे अपने उसूलों के विपरीत बता कर ठुकरा दिया था    

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.