...

Sports Varta

क्या ये विराट – रोहित युग का अंत है ? …

दोनों की कप्तानी में इंडिया ने 6 ICC टूर्नामेंट खेले हैं , लेकिन भारत इनकी कप्तानी में किसी एक भी टूर्नामेंट को जीतने में सफल नहीं हो पाया है, पिछले रविवार 11 जून 2023 को भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, तब से भारतीय लीडरशिप पर उठ रहे सवालों ने और भी विकराल रूप ले लिया है, विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही पिछले 1 दशक से भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी क्रम के प्रमुख सितारे हैं तो आइये नज़र डालते हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का सभी फोर्मेट्स में लेखा जोखा…

विराट कोहली का बतौर कप्तान रिकॉर्ड :

बतौर कप्तान विराट कोहली का मैच जीतने का रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन वो टीम को बड़े टूर्नामेंट जितवाने में कामयाब नहीं हो पाए , बतौर कप्तान विराट कोहली ने 213 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम को लीड किया जिनमें उन्होंने 135 मैचों  में जीत दिलवायी और सिर्फ 60 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो कुल मिला कर जीत का आंकड़ा हार के आंकड़े से दोगुना रहा , आंकड़ों के हिसाब से तो टेस्ट क्रिकेट में सफलतम भारतीय कप्तान भी विराट कोहली को माना जाता है, कोहली ने भारत में (Home Test) सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने (24 टेस्ट) का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है इस से पहले ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था उन्होंने भारत में 21 टेस्ट मैच जीते थे, बहरहाल कोहली भारत को कोई भी बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट जितवाने में सफल नहीं हो सके. साल 2020 की शुरुआत के बाद कोहली के निजी प्रदर्शन स्तर में भी गिरावट आने लगी, दुनिया के सबसे दमदार खिलाड़ियों में गिने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2020 कुछ खास नहीं रहा. विश्व क्रिकेट में रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने इस साल कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले , जिसमें तीन टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं , इस दौरान कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला इसी तरह साल 2021  में भी कोहली का बल्ला शांत रहा उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों की कुल 30 पारियों में मात्र 964 रन बनाए जो की किंग कोहली स्तर के हिसाब से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन था और ऐसा ही हाल उनका 2022 में रहा, टी20 फोर्मेट को छोड़ कर बाकि सब फोर्मेट्स में कोहली के लिए 2022 बेहद निराशाजनक रहा | हालाँकि साल 2023  किंग कोहली के लिए आंकड़ों के हिसाब से मिला जुला रहा है लेकिन ख़ास मौकों पर विराट ने अपने प्रदर्शन से अपने फैंस को निराश ही किया है शायद यही वजह है की अब क्रिकेट जगत में दबी आवाज़ में ही सही लेकिन विराट के खिलाफ भी उँगलियाँ उठने लगी हैं जिसे अब क्रिकेट के कुछ जानकार उनके युग के अंत के रूप में भी देख रहे हैं और विराट की जगह कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका देने की बात कर रहे हैं I

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड :

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का मैच जीतने के लिहाज़ से रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है, रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए अब तक 84 इंटरनेशनल मैचों में भारत को 62 में जीत प्राप्त हुई और 21 मैचों में हार मिली व 1 मैच ड्रा रहा, जीत की औसत के हिसाब से रोहित की कप्तानी का कार्यकाल विराट से बेहतर ही रहा है , कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के कार्यकाल में भारत 2018  में एशिया कप और निद्हास ट्रॉफी जीतने में सफल रहा है लेकिन उनकी कप्तानी के असल इम्तिहान साल 2022 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली 10 विकेट की करारी हार के साथ एक और ICC टूर्नामेंट में असफल रही और हाल ही में हुए WTC फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया से भी बुरी तरह हारी  | इस तरह 2 लगातार बड़े टूर्नामेंट में हार जाने के बाद रोहित की कप्तानी पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं फिलहाल BCCI इस साल होने वाले एक दिवसीय विश्व कप में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में ही रखना चाहता है जो की रोहित के क्रिकेटिंग करियर का सबसे बड़ा इम्तिहान भी साबित होगा , क्यूंकि अगर आने वाले एक दिवसीय विश्व कप में भी अगर भारतीय टीम खिताबी सफलता हासिल नहीं कर पाई तो रोहित शर्मा की कप्तानी का जाना तय माना जा रहा है और साथ ही साथ यह उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत भी साबित हो सकता है क्यूंकि टीम के बार बार बड़े टूर्नामेंट्स में फेल होने के साथ साथ बड़े मौकों पर रोहित का निजी प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है BCCI भी इसी दिशा में रोहित को लेकर कोई कड़ा रुख अख़्तियार कर सकता है और आने वाले समय में हम भारतीय टॉप आर्डर में कुछ नए चेहरे देख सकते हैं जिनमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज़ खान का नाम मुख्य तौर पर लिया जा रहा है I

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.