...

Sports Varta

कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट मैच की तुलना 2005 के एशेज सीरीज़ से की और किया सीरीज़ जीतने का वादा

इंग्लैंड की नयी इनोवेटिव “ बैज़बॉल ” शैली जिसमे नए तरीके की आक्रामक फील्डिंग लगाना , तेज़ गति से रन बनाना और रचनात्मक शॉट्स खेलना शामिल है , ने ज्यादातर समय इंग्लैंड को मैच में एक मजबूत स्थिति में रखा , हालाँकि बेन स्टोक्स का पहली पारी में 393 / 8 होने के बाद पहले दिन ही पारी घोषित करना अंत में उनके लिए नुकसानदायक सिद्ध हुआ और अंत में बेहद कम मार्जिन से इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा । इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के साथ मैच के बाद हुई बातचीत के दौरान उन्होंने इस मैच की तुलना 2005 की एशेज सीरीज़ के ऐजबेस्टन में खेले हुए मैच से की और उन्होंने चुटकी भरे अंदाज़ में माइकल वॉन से पुछा की क्या आप अपना पहला मैच हार गए थे तो जवाब में हँसते हुए माइकल वॉन बोलते हैं कि ” हाँ ” और मुझे आपका ये तरीका अच्छा लगा की आप 2005 की एशेज सीरीज की कॉपी कर रहे हैं ।

बेन स्टोक्स कई पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं जिनमें से कुछ क्रिकेटर्स द्वारा सोशल मीडिया पर उनकी बैजबॉल शैली का मज़ाक भी उड़ाया गया । हालाँकि कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा की वो इस सब से इत्तेफाक नहीं रखते और उन्हें उनके और उनकी टीम के द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय पर कोई पछतावा नहीं है । उन्होंने मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा की उन्होंने अपने खेल को भरपूर एन्जॉय किया , मैच के पांचो दिन रोलर कॉस्टर की तरह थे कभी इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा तो कभी ऑस्ट्रेलिया का और आगे आने वाले मैचों में भी वो इसी तरह की क्रिकेट खेलेंगे । पत्रकारों से बातचीत करते वक़्त उन्होंने माना की उनसे फील्डिंग में जरुर कुछ गलतियाँ हुई हैं , मैच के अंतिम कुछ पलों में नाथन लियोन के छूटे हुए कैच पर बोलते हुए उन्होंने कहा की वो उस कैच को जज नहीं कर पाए , जिसका उन्हें पछतावा भी है ।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वासिम जाफर ने ट्वीट कर इंग्लैंड की बैज़बॉल एप्रोच का उड़ाया मज़ाक

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.