...

Sports Varta

एशिया कप का शैड्यूल घोषित : हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट

एशिया कप का शैड्यूल घोषित

बीसीसीआई द्वारा एशिया कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रस्तावित टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इसी साल 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप का शैड्यूल घोषित कर दिया है। इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान , श्रीलंका , बांग्लादेश , अफ़ग़ानिस्तान और नेपाल की टीमें खेलने वाली हैं। ये एशिया कप का 16वां एडिशन है और इस बार ये टूर्नामेंट एक हाइब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जा रहा है , जिसमे 4 मैच पाकिस्तान और बाकि के 9 मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे ।

पिछले करीब डेढ़ दशक से भारत और पाकिस्तान आपसी तनावपूर्ण रिश्तों की वजह एक भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेले हैं और इस बार भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों की वजह से पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था । जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा भारत को अपने मैच एक न्यूट्रल वेन्यू UAE में खेलने का ऑफर दिया गया , लेकिन बाद में हुई मीटिंग्स में श्रीलंका का नाम तय किया गया ।

अक्टूबर में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप को ध्यान मं रखते हुए इस बार एशिया कप भी 50 ओवर के फोर्मेट में खेला जा रहा है जबकि यही टूर्नामेंट पिछले साल T20 फोर्मेट में खेला गया था । टूर्नामेंट में इस साल तीन-तीन टीमों के दो ग्रुप होंगे, जिसमें दोनों ग्रुप से शीर्ष की दो टीमें सुपर फोर ग्रुप में जगह बनाएंगी । सुपर फोर ग्रुप की दो शीर्ष टीमें 17 सितम्बर को फाइनल खेलेंगी । भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ग्रुप में हैं जबकि श्रीलंका , बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में हैं ।

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.