...

Sports Varta

उस्मान ख्वाजा के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुक्सान पर 393 रन बनाकर पहले दिन घोषित कर दी थी I हालाँकि अभी दिन के मात्र 78 ओवर ही खेले गए थे और क्रीज़ पर अभी जो रूट मौजूद थे I कप्तान बेन स्टोक्स को अपने इस फैसले के लिए बहुत सी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा बहरहाल जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही I ऑस्ट्रेलिया के 67 रन पर 3 विकेट खोने के बाद उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपने करियर का 15वां शतक लगाया और दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया I ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दुसरे दिन की समाप्ति तक 311 रन 5 विकेट के नुक्सान पर था I सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा 127 रन बनाकर नाबाद रहे I  

ये इंग्लैंड की धरती पे उनका पहला शतक था और शतक पूरा करने के बाद उस्मान ख्वाजा बेहद उत्साहित नज़र आये और जश्न मनाते हुए उन्होंने अपना बल्ला हवा में उछाल दिया I दिन का खेल समाप्त होने के बाद उस्मान अपनी बेटी आयशा के साथ प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताते हैं की ये पल उनके लिए बेहद भावुक करने वाले थे I जब मैं बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतर रहा था तो एजबेस्टन की अतिउत्साही भीड़ की तरफ से मेरे लिए व्यंगात्मक तरीके से छींटाकशी की जा रही थी I मैं इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों को और भी एन्जॉय करता हूँ जब आपको पता हो की ये सीरीज इंग्लैंड की धरती पर खेली जा रही उनकी आखिरी सीरीज़ हो सकती है और इस दौरान आपकी फैमिली का आपके पास होना इस तरह की परिस्थितियों से आपको लड़ना सिखाता है I        

photo 2023 06 18 17 29 15

खबरें और भी हैं...

[wp-story id="909"]
Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.